Vindhya Garba Utsav

N.C.C. Ground, T.R.S. College, Rewa, 486001
Vindhya Garba Utsav Vindhya Garba Utsav is one of the popular Arts & Entertainment located in N.C.C. Ground, T.R.S. College ,Rewa listed under Arts/entertainment/nightlife in Rewa , Arts & Entertainment in Rewa ,

Contact Details & Working Hours

More about Vindhya Garba Utsav

तैयार हो जाइये! पिछली बार आप सभी का भारी उत्साह देखकर एवं सहयोग पाकर हम पुनः आपके बीच नई उमंग, नई ऊर्जा व नए रंग के साथ आ रहे है। नवरात्रि पर्व के इस शुभ अवसर पर यूनिक एडवरटाइजिंग की ओर से चार दिवसीय विंध्य गरबा उत्सव 2015 का आयोजन आगामी 15-18 अक्टूबर 2015 के बीच टी.आर.एस. कॉलेज के एन.सी.सी. ग्राउंड में किया जा रहा है। इस कार्यकम की मुख्य आकर्षण मशहूर टीवी कलाकार परिधि शर्मा (जोधा अकबर फेम जोधा) एवं अंकिता शर्मा (सम्राट अशोका फेम रानी नूर) रहेंगी। उत्सव को लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह है। गरबा प्रशिक्षण 2 से 14 अक्टूबर 2015 के बीच दिया जायेगा, प्रशिक्षण में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 1 अक्टूबर है। युवाओ में भी प्रशिक्षण को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। गरबा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी नागरिको को मशहूर टीवी कलाकार परिधि शर्मा एवं अंकिता शर्मा के साथ गरबा करने का मौका मिलेगा इसलिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना न भूले। यह उत्सव गुजरात के पारम्परिक गरबा नृत्य पर आधारित है, जो की काठियावाड़ी बैंड की जीवंत धुनों के बीच होगा। कार्यकम स्थल में प्रवेश इंट्री पास के द्वारा ही दिया जायेगा। सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतज़ाम किये गए हैं। इसके लिए सुरक्षा कर्मियों की एक टीम मुस्तैद रहेगी। यह आयोजन यूनिक एडवरटाइजिंग अपने सहयोगी शिल्पी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, एस.पी.एस. मॉल, स्नेह होम्स, समदरिया आभूषण, शिवानी सेल्स, द्वारिकाधीश सुपर बाजार, सेलिब्रेशन्स होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, जावेद हबीब, स्वयंवर मैरिज गार्डन, भगवान दास ज्वेलर्स, एल.टी. वेकेशन्स एवं रीवा सिटी इन्फो के सहयोग से आयोजन कर रहा है। जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कराये और अपनी उपस्तिथि को सुनिश्चित करें।


इंट्री पास, गरबा प्रशिक्षण रजिस्ट्रेशन, स्टाल बुकिंग या अन्य किसी जानकारी के लिए संपर्क करे 9039413476 / 8602062601 या विजिट करे www.VindhyaGarbaUtsav.com

Map of Vindhya Garba Utsav