Social Activity Through Humanity - SATH

Near Collectorate,Supaul - Bhapitiyahi Rd, Supaul, Bihar 852131, India, -NA-,
Social Activity Through Humanity - SATH Social Activity Through Humanity - SATH is one of the popular Social Service located in Near Collectorate,Supaul - Bhapitiyahi Rd, Supaul, Bihar 852131, India ,-NA- listed under Non-governmental organization (ngo) in -NA- , Social Services in -NA- ,

Contact Details & Working Hours

More about Social Activity Through Humanity - SATH

इस संगठन का उद्धेश्य किसी भी प्रकार से समाज के किसी वर्ग,जाति, अथवा संप्रदाय की भावनाओँ को ठेस पहुँचाना नहीँ है।
संगठन का मुल उद्धेश्य-
1.समाज मेँ फैली असभ्यताओँ और कुरितीयोँ के खिलाफ आवाज उठाना।
2.बेरोजगारों को व्यावसायिक प्रशिक्षण, लघु औद्योगिक प्रशिक्षण, देना और उनके आर्थिक विकास के लिये स्वरोजगार का अवसर देकर आत्मनिर्भर बनाना।
3. महिलाओँ के प्रति युवाओँ मेँ एक नेक और स्वच्छ मानसिकता बनाकर एक महिला सुरक्षित समाज का निर्माण करना।
4 अंधकार मेँ जा रहे युवाओँ को जगाकरउनमेँ बुराई से लड़नेँ की चेतना जागृत करना। .बेरोजगारों को व्यावसायिक प्रशिक्षण, लघु औद्योगिक प्रशिक्षण, देना और उनके आर्थिक विकास के लिये स्वरोजगार का अवसर देकर आत्मनिर्भर बनाना|
5.समाज के हर वर्ग के साथ संपर्क बनाकर उनके समस्याओँ जैसे सड़क,विद्यालय,अस्पताल­, बिजली,पानी आदि के लिए आम जनता की आवाज बनना।
6. नशा एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण करना।
7.शिक्षा के लिए दूसरोँ को प्रेरित कर एक शिक्षित समाज का निर्माण करना।
8.ग्रामीण क्षेत्रों प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण की सुरक्षा के उद्देश्य के लिए ग्रामीण शहरी क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने के लिए।
9.सामाजिक कार्योँ मेँ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना।
10.समाज एंव हिन्दुस्तान की सांस्कृतिक विरासत को आवश्यकतानुसार पुनः स्थापित,सुरक्षित,संव­र्धित और सुगठित करने के लिए युवाओँ को संगठीत एवं प्रेरित करना।
11.सामाजिक समस्याओँ को अपनी समस्या मानकर उसके निदान हेतु सदैव तत्पर रहना।
12.समाज शिक्षा सामाजिक आर्थिक समस्या के क्षेत्र में जाति, धर्म और लिंग के बिना सभी समुदायों के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के उत्थान के लिए काम करेंगे।
13. तकनीकी शिक्षा संस्थानों एवं संस्थानों का प्रबंधन|
14.समाज के सांस्कृतिक विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन करना और संगीत नृत्य आदि के बारे में जानकारी देना|

Map of Social Activity Through Humanity - SATH