Sitarganj Siidcul

Sitarganj, 262405
Sitarganj Siidcul Sitarganj Siidcul is one of the popular Business Center located in ,Sitarganj listed under Organization in Sitarganj ,

Contact Details & Working Hours

More about Sitarganj Siidcul



_____________सितारगंज में बनेगा 'स्पाइस पार्क'_______________

सिडकुल स्थापना के बाद निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर सितारगंज के विकास में अब एक और नया अध्याय जुड़ गया।

एसएसबी और बीएसएफ के वाहिनी मुख्यालयों के शिलान्यास के मात्र एक सप्ताह बाद दो सौ करोड़ की लागत से स्पाइस पार्क बनने की कवायद भी तेज हो गई है।

सिडकुल फेज टू की स्थापना
आगामी 14 अक्तूबर को केंद्रीय औद्योगिक वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा और मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा स्पाइस पार्क का शिलान्यास किया गया

राज्य गठन के बाद वर्ष 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने सितारगंज को औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए औद्योगिक स्थान सिडकुल की स्थापना की थी और फिर धीरे-धीरे सितारगंज का तारा चमकने लगा।

वर्ष 2012 में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सितारगंज में सिडकुल फेज टू की स्थापना की घोषणा की थी। उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री बहुगुणा ने संपूर्णानंद शिविर (खुली जेल) की 13 सौ एकड़ जमीन पर सिडकुल फेज टू की स्थापना कर दी।

उद्यान विभाग को पांच एकड़ जमीन दी गई
इसमें सिडकुल द्वारा उद्योगों की अवस्थापना में तीन सौ करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। इसमें पांच हजार करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होने की संभावना है।

अभी सिडकुल टू की स्थापना हुए साल भर भी पूरा नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री बहुगुणा ने सितारगंज के विकास में कई नए आयाम स्थापित कर दिए।

Map of Sitarganj Siidcul