Sarbat Da Bhala Sirsa

Pritam Palace Market, Hisar Road, Sirsa, 125055
Sarbat Da Bhala Sirsa Sarbat Da Bhala Sirsa is one of the popular Nonprofit Organization located in Pritam Palace Market, Hisar Road ,Sirsa listed under Non-profit organization in Sirsa ,

Contact Details & Working Hours

More about Sarbat Da Bhala Sirsa

सरबत दा भला एक गैर-लाभकारी संस्था है जो हर जाति-वर्ग के जरूरतमंद लोगों के विकास हेतु कार्यरत है ! यह संस्था पिछले कई वर्षो से अपनी सेवाएँ देश-विदेशो में प्रदान कर रही है ! संस्था के संचालक माननीय डॉ एस. पी. सिंह ओबरॉय जी है जो गत वर्षो से मानवता भलाई के कार्यो हेतु समर्पित है ! संस्था ने विदेशो में फसे कई भारतीय नागरिकों को मुक्त करवाया जो अपने आप में एक सराहनीय कार्य है ! महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने हेतु सिलाई-सेंटर के साथ साथ ब्यूटी पार्लर एवं कंप्यूटर शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है तथा उनके रोज़गार हेतु सेंटर खोलने की भी व्यवस्था की जाती है ! संस्था के द्वारा गरीबो के इलाज़ की व्यवस्था की जाती है !
संस्था द्वारा किए जा रहे मानव भलाई कार्यो को सिरसा क्षेत्र में सुचारु रूप से चलाने हेतु संस्था की इकाई को सिरसा क्षेत्र में शुरू किया गया था ! सिरसा इकाई के पूर्व प्रधान श्री कस्तुरी छाबड़ा जी के नेतृत्तव में टीम ने अनेको सराहनीय कार्य किये ! वर्तमान समय में सिरसा के नवनियुकत प्रधान एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सरदार श्री जसबीर सिंह जी (प्रीतम पैलेस) के नेतृत्तव में टीम मानव सेवा में कार्यरत है ! अतः सर्वसाधारण से अपील की इस परोपकार में सहयोग करते हुए जरूरतमंदों तक पहुंचने में हमारी सहायता करें !

Map of Sarbat Da Bhala Sirsa