Rajasthan Meghwal Parishad Jodhpur

Jodhpur City, 342001
Rajasthan Meghwal Parishad Jodhpur Rajasthan Meghwal Parishad Jodhpur is one of the popular Community Organization located in ,Jodhpur City listed under Community organization in Jodhpur City ,

Contact Details & Working Hours

More about Rajasthan Meghwal Parishad Jodhpur

इतिहास
राजस्थान मेघवाल परिषद, जोधपुर की स्थापना दिनांक 30.3.1984 में श्री पन्नालाल प्रेमी निवासी बीकानेर ने की थी राजस्थान मेघवाल परिषद, जिला शाखा जोधपुर की शरूआत सर्वप्रथम श्री नत्थुराम भाटी के जिलाध्यक्ष बनने के तदुपरान्त हुई।

परिषद के सदस्यों का कार्यकाल इस प्रकार रहा है.
1. श्री नत्थुराम भाटी --------------------------
2. श्री मोडाराम लिखनिया 22.08.1999 से 25.05.2003
3. श्री कालूराम सोनेल 25.05.2003 से 08.03.2009
4. श्री पुखराज कटारिया 12.04.2009 से आज तक

राजस्थान मेघवाल परिषद जोधपुर में मेघवाल समाज के उत्थान के लिये कई कार्यो का आयोजन किया। जिसमें समय एवं धन की बबार्दी को रोकने के लिए युवक युवति परिचय सम्मेलन सामूहिक विवाहों का आयोजन, गरीब व असहाय लोगो को आथिर्क मदद, एवं शिक्षा एवं रोजगार के लिए उचित किया तथा प्रयास जारी मार्गदशर्न है। राजस्थान मेघवाल परिषद, द्वारा किए गए प्रयास है।
1 .मेघवाल समाज प्रथम युवक"युवति परिचय सम्मेलन 25 फरवरी 2001 ।
2 .मेघवाल समाज प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल 2004 गांधी मैदान सरदारपुरा, जोधपुर में समाज के ७१ जोड़ो को परिणय सूत्र् में बांधकर एक मिसाल कायम की एवं पुनित कार्य को सफल बनाया।
3 .25 दिसम्बर 2004 मेघवाल समाज युवक"युविका परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह मेघवाल छात्रवास एवं शिक्षा संस्थान मसुरिया में आयोजित किया जिसमें निम्न कार्यक्रम हुए है।"
मेघवाल समाज प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल 2004 सामूहिक विवाह स्मारिका का विमोचन।
मेघवाल समाज जोधपुर शहर परिवार परिचय निदेरिका का विमोचन।
मेघवाल समाज प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल 2004 के आयोजन पर दानदाताओं,सहयोगकतार्ओं एवं कार्यकतार्ओं को साफा,पॉल व स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।
4 .मेघवाल समाज द्वितीय सामुहिक विवाह सम्मेलन 7 मई 2006 गांधी मैदान सरदारपुरा, जोधपुर में मेघवाल समाज के 65 जोड़ो को परिणय सूत्र् में बांधकर पुनः एक मिसाल कायम की एवं इस पुनित कार्य को सफल बनाया।राजस्थान मेघवाल मेघवाल परिषद, जोधपुर की बैठक 8 मार्च 2009 में जिलाध्यक्ष व कार्यकारीणी के चुनाव के लिये चुनाव संयोजक मंडल का गठन किया गया एवं 8 मार्च 2009 को चुनाव संयोजक मंडल के द्वारा जिलाध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि 12 अप्रैल 2009 की जोधाणा की गई।12 अप्रैल 2009 को चुनाव अधिकारी श्री मानाराम बालोच सी.एफ.ओ. व सहायक चुनाव अधिकारी श्री ताराराम एवं परिाद के चुनाव पर्यवेक्षक श्री मोडाराम लिखणिया की उपस्थिति में तथा परिाद के सदस्यों ने चुनाव में भाग लिया एवं राजस्थान मे मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के जिलाध्यक्ष पद पर श्री पुखराज कटारिया को निविर्रोध चुना गया तथा शपद दिलाई गई।

Map of Rajasthan Meghwal Parishad Jodhpur