Maa Narmada

Gwarighat, Jabalpur, 482002
Maa Narmada Maa Narmada is one of the popular Religious Organization located in Gwarighat ,Jabalpur listed under Hindu Temple in Jabalpur , Church/religious organization in Jabalpur ,

Contact Details & Working Hours

More about Maa Narmada

श्री नर्मदा मात्र नदी नहीं है, नर्मदा समस्त तत्वों की जननी है |

श्री नर्मदा आनंद तत्व, ज्ञान तत्व, सिद्धि तत्व, मोक्ष तत्व तथा समस्त तत्वों की अधिष्टात्री देवी है |

नर्मदा समस्त देव, ऋषि, मुनि, मानवो को शास्वत सुख-शांति प्रदान कर अजर -अमर बनाती है |

जहाँ सुख शान्ति है वहा नर्मदा है तथा जहाँ नर्मदा है वहां सुख -शान्ति है और इसी आत्म शांति को प्राप्त करने की लिए, आदि काल से ही योगी, साधु, संत, ग्रहस्त नर्मदा का आश्रय लेने आते थे | हर्ष दायनी नर्मदा की सिद्ध जल का अवगाहन कर असंख साधारण मानव भी सिद्ध संत, सिद्ध ऋषि,सिद्ध योगी, सिद्ध सिद्ध सिद्ध तथा सिद्ध पुरुस बनकर विश्व विख्यात हो गये हैं |

पुराण प्रमाण है की,नर्मदा से दिव्य - ज्ञान -प्राप्त करके है बाल्मीकि तथा व्यास जी ने अदभुत अलोकिक आदि महाकाव्य एवं पुराणोंकी रचना की थी | भगवान के अवतारों का आदि कारणभूता नर्मदा ही थीं | केवल देव,ऋषि,मुनि,मानव ही नहीं अपितु, मय दानव का शिल्प दैत्यराज बलि का विशाल भव, राक्षस राज रावण की शिव -भक्ति एवं नाभिगत अमृत का इन सबकी आदि कारणभूता माता नर्मदा ही हैं |

श्री नर्मदा के सृजन- आविभार्व के बाद, उमा सहित शिव अपनी आत्मज़ा क्रिया शक्ति नर्मदा को, कल्याण सम्बन्धी अपना कार्य भार सौपकर, कुछ निश्चिन्त से हो गये थे | शिव पार्वती ने आत्मजा नर्मदा की महिमा, महत्त्व, त्रय्लोक्य में स्वयं ही प्रस्थापित की थी अत: शिव शक्ति की कृपा दर्शन प्राप्त करने के पहिले, श्री नर्मदा की कृपानुमति अत्यावश्यक है क्योंकि नर्मदा, शिव-शक्ति की क्रिया - शक्ति हैं | नर्मदा-शिव- कल्याण प्राप्ति का द्वार हैं | नर्मदा की कृपा होने पर ही शिव कल्याण, सिद्धि,मौक्ष की प्राप्ति हो सकती है |

Map of Maa Narmada