मां महामाया देवी मंदिर, रायपुर

Purani Basti, Raipur, Raipur, 492001
मां महामाया देवी मंदिर, रायपुर मां महामाया देवी मंदिर, रायपुर is one of the popular Hindu Temple located in Purani Basti, Raipur ,Raipur listed under Landmark & Historical Place in Raipur ,

Contact Details & Working Hours

More about मां महामाया देवी मंदिर, रायपुर

भारत देश के हृदय स्‍थल में स्थित प्राचीन दक्षिण कौशल क्षेत्र जिसे अब छत्‍तीसगढ के नाम से जाना जाता है । इस छत्‍तीसगढ राज्‍य के हृदय स्‍थल में बसे तथा राज्‍य की राजधानी होने का गौरव प्राप्‍त रायपुर शहर वर्तमान ही नहीं बल्कि प्राचीन समय से ही राज्‍य की राजधानी रहा है । लोकमत के अनुसार चतुर्युगी नगरी के नाम से भी प्रसिद्धि प्राप्‍त है । रायपुर के भोंसलाकालीन दस्‍तावेज सन 1838 के आधार पर रतनपुर व रायपुर के नाम के संबंध में प्रस्‍तुत पंक्तियां उल्‍लेखित है :-

सतयुग में इस नगरी का नाम कनकपुर था । त्रेतायुग में हाटकपुर. द्धापर में कंचनपुर तथा कलियुग में रायपुर के नाम से ख्‍याति प्राप्‍त है । कलियु्ग में तो ऐतिहासिक काल से ही राजधानी होने के प्रमाण मिलते हैं । इसके अधीन क्षेत्र में 18 गढ ( किले) होने का वर्णन इतिहास में सर्वविदित है । राजधानी के अलावा पर्यटन स्‍थलों. स्‍मार‍क वनों. तालाबों. बाग बगीचों. विभिन्‍न मंदिरों. धर्मस्‍थलों के साथ –साथ शहर के मध्‍य प्रतिष्ठित सिद्धपीठ श्री महामाया देवी मंदिर लाखों – करोडों लोंग के आस्‍था का केन्‍द्र है । यह प्राचीन सिद्धपीठ श्री महामाया देवी मंदिर ऐतिहासिक काल से ही साधकों की साधना व तप:स्‍थली रही है । जहां होते रहे वृहद अनुष्‍ठान. साधना. उपासना व नित्‍य पूजा पाठ तथा श्री महामाया माता की कृपा के प्रभाव से यह नगर हर प्रकार की प्राकृतिक – अप्राकृतिक आपदाओं से मुक्‍त है।

Map of मां महामाया देवी मंदिर, रायपुर