Khimlasa

khimlasa, Khimlasa, 452118
Khimlasa Khimlasa is one of the popular Public & Government Service located in khimlasa ,Khimlasa listed under Public places in Khimlasa ,

Contact Details & Working Hours

More about Khimlasa

खिमलासा, सागर जिले का ऐतिहासिक स्थान। गढ़मंडला की रानी दुर्गावती के श्वसुर संग्राम सिंह के 52 गढ़ों में से एक। इन्हीं गढ़ों के कारण दुर्गावती का राज्य गढ़मंडला कहलाता था। संग्राम सिंह की मृत्यु 1541 ई. में हुई थी। इन्हीं संग्राम सिंह ने ग्राम में 28 एकड में फैले विशाल तालाब का निर्माण भी कराया। किले के भीतर दो बावड़ियों और किले के बाहर की समस्त बावड़ियों और कुंओं को रिचार्ज करने का पुराना तरीका भी था।
1963 में की हिट फिल्म तीसरी कसम फिल्म में इसी तालाब को कुंवारी नदी दिखाया गया है। सजन रे झूंठ मत बोल.... गीत के बोल मशहूर शोमैन राजकपूर और अदाकारा वहीदा रहमान की अभिनीत फिल्म तीसरी कसम का है। फिल्म में दिखाई गई कुंवारी नदी खिमलासा का यही तालाब है। इसमें हिलोर मार रहे पानी और उसमें खिले सफेद कमल को फिल्म में शूट किया गया था। प्रसिद्ध कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग खिमलासा में तालाब और बस्ती की गलियों को शूट किया गया था। उन दिनों इस फिल्म की वजह से गांव का नाम देशभर में मशहूर हुआ था। 14वीं और 16वीं सदी में यह क्षेत्र मुगलों के अधीन रहा। बाद में खिमलासा, धामोनी और गढ़ाकोटा में मुगल सेना को परास्त कर महाराज छत्रसाल ने अपना राज्य स्थापित किया।1818 के पश्चात यह क्षेत्र ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन था। 1861 में प्रशासनिक व्यवस्था के लिए इस क्षेत्र को नागपुर से मिला लिया गया और यह व्यवस्थ। 1956 तक नए मध्यप्रदेश राज्य के पुनर्गठन तक बनी रही

Map of Khimlasa