Jharkhand State Sports Promotion Society

Ranchi,
Jharkhand State Sports Promotion Society Jharkhand State Sports Promotion Society is one of the popular Community Organization located in ,Ranchi listed under Community organization in Ranchi ,

Contact Details & Working Hours

More about Jharkhand State Sports Promotion Society

OUR MISSION- OLYMPIC GOLD

जे.एस.एस.पी.एस (JSSPS) खेल अकादमी राँची मे कुल 15 (पंद्रह) खेल विधाओं यथा: एथलेटिक्स, ताईक्वाण्डो, कुश्ती, तीरंदाजी, फुटबॉल, बेडमिंटन, टेबल-टेनिस, शूटिंग, भरोतोलन, जूडो, तैराकी, हॉकी, साइकलिंग, डाईविन्ग एवं बोक्सिंग का खेल प्रशिक्षण देने की योजना है। वर्तमान मे पाँच खेल विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हर वर्ष की तरह 2018 – 19 मे जे.एस.एस.पी.एस पूरे झारखण्ड राज्य का विधिवत रूप से हर ज़िले का भ्रमण करके “ JSSPS खेल महाकुंभ – 2017-18 ” कार्यक्रम सम्पन्न करेगा। इस महाकुंभ में अपेक्षा है कि एक लाख बच्चे कई चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद, अंतत: उपरोक्त खेल अकादमी का हिस्सा बनेंगे।

खेल गांव - मेगा स्पोर्ट्स क्ंप्लेक्स , होटवार रांची मे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल एकादमी स्थापित की गई है। इन खेल अकादीमियों का संचालन सी.सी.एल एवं झारखंड सरकार की संयुक्त पहल द्वारा स्थापित JSSPS सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है।

झारखंड राज्य स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी खेल अकादमी कुल 1400 बच्चों को खेल की सारी सुविधा देने को तत्पर है जिनमें झारखंड राज्य के 700 एवं अखिल भारत से 700 बच्चे खेल अकादमी में आने वाले वर्षों में सम्मिलित होंगे। वर्तमान में इस खेल अकादमी में 178 बच्चे (104 बालक एवं 74 बालिका) प्रक्षीक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Map of Jharkhand State Sports Promotion Society