Behted Sawai Madhopur

Behted, Tehsil Malarna Dungar, Sawai Madhopur, 322028
Behted Sawai Madhopur Behted Sawai Madhopur is one of the popular Hindu Temple located in Behted, Tehsil Malarna Dungar ,Sawai Madhopur listed under Landmark in Sawai Madhopur ,

Contact Details & Working Hours

More about Behted Sawai Madhopur

बहतेड़ गाँव राजस्थान राज्य के सवाई माधोपुर ज़िला मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | मलारना डुंगर तहसील मुख्याल्य से सटा बहतेड़ गांव अरावली पर्वत माला की पहाड़ी की गोद में बसा है तथा पूर्व की और मोरेल नदी बहती है I

बहतेड़ गाँव धार्मिक सदभावना की एक मिसाल है I यहाँ पर एक दर्जन बड़े मंदिर और करीब दो दर्जन छोटे मंदिर तीन मस्जिदें दो मज़ारें स्थित है I बहतेड मे गाँव पहाड़ी पर हज़रत इस्माइल मक्की रह. की मज़ार स्थित है जिसे पीर बाबा के नाम से भी जाना जाता है

गाँव की 80% आबादी पहाड की तलहटी मे बसी हुई है ज्यादातर आबादी मेगा हाई वे(एस एच 1 ए) की तरफ बढते हुवे खोहरी तक पहुँच गई है I कुछ लोग कृषी क्षेत्र मे भी मकान बना कर रहने लगे है I

गाँव के आजीविका के साधनों मे ज्यादातर लोग खेती करते है I रोजगार की कमी होने के कारण कई युवा विदेश मे भी कमाने के लिए जाते है I गाँव की अधिकतर पुरुष आबादी सरकारी कर्मचारी है I

गाँव की आबादी 2011 मे 4162 थी गत पंचायत चुनाव में 2711 मतदाता थे (डाटा-1 जनवरी 2014) I

Map of Behted Sawai Madhopur