Apnausp.com

5 star(s) from 2 votes
INFRONT OF WATER TANK,KUSHALPUR,WARD NO 64, Raipur, 492001
Apnausp.com Apnausp.com is one of the popular Education located in INFRONT OF WATER TANK,KUSHALPUR,WARD NO 64 ,Raipur listed under Educational Service in Raipur , Business service in Raipur ,

Contact Details & Working Hours

More about Apnausp.com

APNAUSP के अधिकारिक फेसबूक पन्ने पर आपका स्वागत हैं ।

" 7 वर्षो से भी अधिक वर्षो से , अपना युएसपी ने सत्यनिष्ठा के साथ कार्य का सम्पादन करने की अडिग प्रतिबध्ता प्रदर्शित की है । जहा हमने नये सेवा क्षेत्रो में प्रसार किया,सतत वृद्धी के कीर्तिमान स्थापित किये ,वहीं हमने विधिसमत और नैतिक व्यवहार के लिये प्रतिष्टा भी अर्जित की हैं ।
यह प्रतिष्टा पहले कभी भी इतनी मजबूत नहीं थी, जितनी आज है । हमे हमारे कार्य हेतु सत्यनिष्ठा और संचालन के लिये जाना और पहचाना जाता हैं । लेकिन यह सब अपुर्ण हैं, यदि हममें से प्रत्येक सही फैसले नहीं लेता और सही ढंग से अपनी सेवा का सही निष्पादन नहीं करता हैं। आज बहोत से लोग व्यापार के बारे में निराशावादी सोच रखते हैं। अपना युएसपी को हर दिन, सेवा दर सेवा अपनी प्रतिष्ठा बनाये रखने हेतु सर्वोतम प्रयास करना आवश्यक हैं।
अतः हम अपना युएसपी के प्रत्येक सह्योगीयो से अनुरोध की आप हमारी आचार-संहिता का पालन करने की निजी प्रतिबध्ता व्यकत करें। निष्ठा के मह्त्वपुर्ण मुद्दो पर “एक सिंह एसोसियेट” की यही नीतियॉ,अपनी नैतिक प्रतिबध्ता पुरी करने में हमारा मार्गदर्शन करती हैं। अपना युएसपी के सभी सह्योगीयो को ना केवल इन नीतियों का अक्षरशः पालन करना चाहिये व इनकी भावाना को भी अपनाना परम आवश्यक हैं।
यदि आपके अपने या किसी और के समुचित व्यवहार के बारे में कोई जिज्ञासा या चिंताये हैं,तो अविलम्ब आप हमसे +919893300143 या +917716055555 पर, asa.contact@gmail.com या प्रत्यक्ष या उन विभिन्न माध्यमों में से किसी भी एक के साथ उठाये, जो अपना युएसपी आपको उप्लब्ध कराती हैं।सतनिष्ठा के लिये अपनी प्रतिबध्ता पर किसी बात को हावी ना होने दे – न तो “हम भी बहुतो में से एक हैं” कि भावनाओं को , न स्पर्धा में बने रहने की इच्छा को और न ही अपने से वरिष्ठ व्यकतियो के सीधे आदेश को ।
अपना युएसपी के नेतृत्व न केवल अपनी गतिविधियों के लिये ज़िम्मेदार है बल्कि ऐसी कार्य-संस्कृति विकसित करना भी उन्ही की ज़िमेदारी है, जहॉ अपना युएसपी की नीतियो तथा संबद्ध क़ानूनो का अनुपालन सभी व्यापार-गतिविधियों के केन्द्र में रहे । नेतृत्व प्रदाता को उपयुक्त व्यव्हार के बारें में सह्योगीयो की चिंताओं का तत्काल और सम्मानजनक ढंग से समाधान करना चाहिये|
उत्कृष्ट वितीय कार्य-निष्पादन और संचालन तथा अनुपालन के उच्च मानदंडो के बीच कोई गतिरोध नही है ,वरन वह एक दुसरे को बढावा देते है।आज हम 21वी शताब्दी की प्रमुख प्रगतिशील सेवा प्रदाता संस्था बनने की ओर अग्रसर हैं,हमें मानना पडेगा कि केवल एक ही तरह के कार्य-निष्पादन से हम अपनी प्रतिष्ठा बनाये रख सकते, अपने तथा अपने उत्पादों और सेवाओं के प्रति ग्राहको का पुर्ण विश्वास और बढा सकते है और अनवरत प्रगती के पथ पर आगे बढ सकते और वह हैं अडिग़ सत्यनिष्ठा के साथ सेवा –निष्पादन । "

सदा अडिग निष्ठा व अंवरत चिंतन के साथ।

रविन्द्र जय गुप्ता
(परम सेवक)

Map of Apnausp.com