Amrakh Mahadev अमरख महादेव

Chirwa Road, Bheelon Ka Bedla, Udaipur, Udaipur, 313001
Amrakh Mahadev अमरख महादेव Amrakh Mahadev अमरख महादेव is one of the popular Hindu Temple located in Chirwa Road, Bheelon Ka Bedla, Udaipur ,Udaipur listed under Hindu Temple in Udaipur ,

Contact Details & Working Hours

More about Amrakh Mahadev अमरख महादेव

अमरख महादेव (उदयपुर, राजस्थान)

ॐ नमः शिवाय

उदयपुर शहर से 8-10 किमी दूर अरावली पर्वतमाला की चिरवा की पहाड़ियों की तलाई में स्थित है “अमरख महादेव” का मंदिर

उदयपुर से नाथद्वारा की और जाते समय चिरवा की घाटी चढ़ते समय बायें हाथ की और है इस मंदिर तक जाने का रास्ता

हाईवे से लगभग 2 किमी अंदर की और स्थित है यह मंदिर, 2 किमी की घुमावदार रोड और सुरम्य पहाड़ियां आपका मनमोह लेगी

यहाँ स्थित है माँ गंगा कुण्ड
कहाँ जाता है भीषण से भीषण काल के समय में भी इस कुण्ड का पानी कभी सुखा नहीं है

माँ गंगा कुण्ड के ठीक सामने छोटी पहाड़ी पर बिराजमान है बाबा अमरख महादेव पास में ही दूसरे मंदिर में माँ शक्ति भगवन गणेश व कार्तिकेय के साथ बिराजमान है

मुल मंदिर के पास में ही एक विश्राम भवन है उसी पौराणिक काल में निर्मित

मंदिर में आप भगवान अमरख महादेव के चारों दिशाओ में से दर्शन कर सकते है मंदिर में चारों दिशाओ में दरवाजे बने हुए है

यह मंदिर लगभग 2500 वर्षो से भी ज्यादा पुराना है इस मंदिर को देख कर इसे बनाने वाले की वास्तुकला की प्रशंसा करने से आप खुद को रोक नहीं पायेंगे

बीते समय में बर्बर आक्रांतकाओ के दुष्ट विचारों का भोग ये मंदिर भी बना है इस मंदिर को भी खंडित किया गया जगह जगह से कलात्मक मुर्तियाँ तोड़ी हुयी है

कहते है ये मंदिर कैलाशपुरी (उदयपुर नाथद्वारा हाईवे पर स्थित गाँव) में बिराजित भगवान एकलिंगनाथ जी के मंदिर से भी पुराना है

गर्भगृह में बिराजित शिवलिंग चौमुखा (चारों दिशाओ में मुखाकृति) है शिवलिंग सफ़ेद पत्थर से निर्मित है

कैलाशपुरी में बिराजित भगवान एकलिंगनाथ का शिवलिंग भी चौमुखा है और वो काले पत्थर से निर्मित है

वर्षो तक यूँही वीरान रहे इस मंदिर की व्यवस्था आज बाबा अमरख महादेव सेवा समिति द्वारा संचालित की जा रही है

यहाँ आने वाले भक्तो के सहयोग व आसपास रहने वाले भक्तो के सहयोग से आज ये मंदिर अपने पुराने वैभव की और लोट रहा है

आप सभी भक्तो से निवेदन है आप अपने उदयपुर आगमन पर इस मंदिर में दर्शनों का व शिव सानिध्य का लाभ अवश्य ले

बम बम भोले

Map of Amrakh Mahadev अमरख महादेव