स्वदेशी उपचार

132, Jodhpur City,
स्वदेशी उपचार स्वदेशी उपचार is one of the popular Health/Beauty located in 132 ,Jodhpur City listed under Health/beauty in Jodhpur City ,

Contact Details & Working Hours

More about स्वदेशी उपचार

www.swadeshiupchar.in में आप सभी का स्वागत है | इस वेब साईट ( WebSite) को बनाने का मुख्या उद्देश्य आप सभी को हमारी मात्र भाषा हिंदी में स्वदेशी (घरेलु) उपचार की जानकारी उपलब्द करवाना है |इस ब्लॉग में दिए गये सभी आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे आसन और पूर्ण रूप से विस्वसनीय है जो की 100 % प्रमाणिक और कारगर है | इस blog के द्वारा हम हमारी लुप्त प्राय स्वदेशी चिकित्सा पद्धति को पुनः जाग्रत करने की कोशिस कर रहे है |
वर्तमान समय में हम समय की बचत के लिए रासायनिक दवाइयों का प्रयोग करने लगे है , लेकिन इन दवाइयों के निरंतर प्रयोग से होने वाले खतरों (side effect ) से अनभिज्ञ रहते है तथा अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते है इसका अर्थ ये कतई ना समझे की हम दूसरी किसी भी पद्धति ( allopathy ) का विरोध करते है |
इस blog से हम सिर से लेकर पाँव तक के अमूमन होने वाले रोगों तथा उनके इलाज के बारे में विस्तार से बतायेगे की कोन से घरेलू नुस्खे किस रोग में अचूक रामबाण साबित होगे | उदाहरण के तोर पर "खांसी " होने पर लगभग सभी घरो में अदरक के स्वरस में शहद मिला कर चटाया जाता है जिससे खांसी में तुरन्त आराम मिलता है और ये प्राकर्तिक चिकित्सा के नुस्खे इतने प्रमाणिक है कि इनसे किसी भी प्रकार की हानि होने की सम्भावना न के बराबर होती है |
ये नुस्खे हमारी रसोई, पड़ोस की किराना दुकान, पंसारी व आसपास के पेड़ पोधो में बिखरे पड़े है जरुरत है तो सिर्फ उनको इकठा करने की और इनका पूरा पूरा लाभ उठाने की |
अतः इन नुस्खो का लाभ उठाने के लिये blog को like करे follow करे और अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ share करे |
|| धन्यवाद ||

Map of स्वदेशी उपचार