Siddharth Mahavidyalaya, Bhataura, Airwa-Katra, Auraiya

Bhataura, Airwa Katra, 206243
Siddharth Mahavidyalaya, Bhataura, Airwa-Katra, Auraiya Siddharth Mahavidyalaya, Bhataura, Airwa-Katra, Auraiya is one of the popular College & University located in Bhataura ,Airwa Katra listed under Education in Airwa Katra , College & University in Airwa Katra ,

Contact Details & Working Hours

More about Siddharth Mahavidyalaya, Bhataura, Airwa-Katra, Auraiya

जनपद औरैया के विधूना तहसील मुख्यालय से लगभग 8किमी .की दूरी परस्थिति महाविद्यालय विधूना किशनी मार्ग से हसेरन मार्ग पर स्थिति है जहाँ पर सैकड़ों ग्रामीण आँचल के छात्र -छात्राओ को उच्च शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र है जहाँ पर छात्र एवं छात्राओ को उच्च शिक्षा मिल सके विशेषकर विधान सभा क्षेत्र बिधूना एवं तिर्वा की परिधि में वसे हुये ग्रामीण बच्चों की उच्च शिक्षा एक समस्या बनी हुई थी ,जिसके समाधान एवं निराकरण हेतुं ही इस विद्यालय की स्थापना की गयी है। स्थापना की संकल्पना करने मात्र से उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो जाती है। अपितु संस्था का नामकरण भी अपना विशेष असितित्व रखता है । परिणाम स्वरूप संथापक श्री विनय शाक्य पुत्र श्री बाबूराम शाक्य द्वारा सिद्धार्थ महाविद्यालय नामक संस्था का शुभारंभ तहसील मुख्यालय से 9 कि .मी .उत्तर में स्थिति ग्राम भटौरा ,ऐरवा कटरा विकास खंड ऐरवा कटरा मैं किया । महाविद्यालय का उदघाटन समारोह 26 जनवरी 2010 गणतंत्र दिवस् के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के भूमि ,विकास एवं जल संसाधन मंत्री मा .अशोक दोहरे के करकमलो द्वारा सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर उपस्थिति अपार जन सैलाब को उनके पाल्य एवं आश्रितो के शिक्षा -दीक्षा का सन्देश देने के साथ -साथ प्रदेश के विकास कार्यो के अवगत कराने मैं विशेष भूमिका "विनय खादी ग्रामौद्योग "की प्रबंध समिति सदस्य श्रीमती निशा शाक्य भी उपस्थिति रहे। ब .स .पा .के सजग अध्यक्ष प्रहरी एवं कुशल राजनीतिज्ञ मा .विनय शाक्य के एवं कृतित्व से प्रभावित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रो से आए हुए सम्मानित विधायक गण ने भी नव स्रजित महाविद्यालय कि पुष्पित ,पल्लवित् होने का आशीर्वाद दिया।

“ परहित वस जिनके मनमाहि
तिन्ह कह जग दुर्लभ कछु नाही ”

इस युक्ति की यथार्थता पूर्णत : महाविद्यालय के अधिष्ठाता के चिंतन, सर्वजन सुखाय,सर्वजन हिताय,की पूर्तिकरती हैं अल्प समय में ही आज महाविद्यालय भवन स्वच्छ एवं प्राकतिक वातावरण में छात्र /छात्राओ की शैक्षिक गुणवत्ता के लिए निर्मित हो रहा है।'शिक्षार्थ आइए और सेवार्थ जाइए' की संकल्पना से ओत-प्रोत महाविद्यालय का द्वितीय 1 जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है बी .ए .एवं बी .एससी .प्रथम वर्ष कक्षाओ में प्रवेश का कार्यक्रम भी इसी तिथि से प्रारम्भ हो रहा है।प्रवेश प्रात:10 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में महाविद्यालय से प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। 30/10/2012 महाविद्यालय में सुयोग्य परिश्रमी,प्राध्यापको/प्रधियापिकाओ की नियुक्ति की जा रही है एवं पुस्तकालय एवं वाचनालय भी बनकर तैयार हो गया है,खेल कूद के लिए विशाल क्रीडा -स्थल एवं जिम सेण्टर हाल भी तैयार हो रहा है निकट भविष्य मैं अनेकानेक कल्याणकारी योजनायें छात्रहित मैं संचालित एवं क्रियान्वित की जाएगी उपरोक्त विशेषताओं का प्रतीक महाविद्यालय उच्च आदर्शो के प्रति संकल्पित होकर आस्था पूर्वक लक्ष्य एवं प्रगति की दिशा मैं गतिमान है । स्थापना वर्ष मैं नए सदस्यों से भी हम प्रगति पथ पर चलने का आवाहन करते हैं। यदि क्षेत्र वासियों का सहयोग एवं आशीर्वाद प्रबंध तंत्र को सह्दयता के साथ मिलता रहा तो छात्र-छात्राऔ के शैक्षिक उन्नयन चारित्रिक,विकास एवं उज्जवल भविष्य के प्रति हम उत्तरोत्तर अग्रसर रहेंगे।

सादर धन्यवाद -- नमो बुद्धाय

Map of Siddharth Mahavidyalaya, Bhataura, Airwa-Katra, Auraiya