Shri Khatu Shyam Mandir

Khatu, 332602
Shri Khatu Shyam Mandir Shri Khatu Shyam Mandir is one of the popular Religious Organization located in ,Khatu listed under Hindu Temple in Khatu , Church/religious organization in Khatu ,

Contact Details & Working Hours

More about Shri Khatu Shyam Mandir

Official Facebook Page Of "SHRI KHATUSHYAM MANDIR" KhatuShyam Ji,">शेखावाटी के सीकर जिले में स्थित परमधाम खाटू।
यहाँ विराजित हैं भगवान श्रीकृष्ण के
कलयुगी अवतार खाटू श्यामजी। श्याम
बाबा की महिमा का बखान करने वाले भक्त
राजस्थान या भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के
कोने-कोने में मौजूद हैं।
---------------------------------------------
-------------------------
श्याम मंदिर बहुत ही प्राचीन है, लेकिन वर्तमान
मंदिर की आधारशिला सन 1720 में रखी गई थी।
इतिहासकार पंडित झाबरमल्ल शर्मा के मुताबिक
सन 1679 में औरंगजेब की सेना ने इस मंदिर को नष्ट कर
दिया था। मंदिर की रक्षा के लिए उस समय अनेक
राजपूतों ने अपना प्राणोत्सर्ग किया था।
---------------------------------------------
-------------------------
श्री खाटू श्याम जी, कलयुग के लिए भगवान
श्री कृष्ण ने जिनको अपना नाम दिया, वो हारे
के सहारे, तीन बाणधारी, लाखदातार, खाटू धाम
में विराजमान होने के कारण खाटू श्याम,शीश के
दानी इत्यादि कई नामों से प्रसिद्ध हैं | ये
ही महाभारत के महारथी वीर बर्बरीक थे | आज के
युग में श्याम प्रभु के करोड़ो भक्त अपनी आस्था एवं
विश्वास के अनुरूप इनकी पूजा एव आराधना करते हैं
परन्तु तब भी इनके बारे में काफी अनभिज्ञ हैं जैसे
कि भगवान ने इन्हें अपना नाम कैसे दिया, ये शीश
के दानी क्यूँ कहलाये इत्यादी,

Map of Shri Khatu Shyam Mandir