Pushkar rescue committee

Pushkar, 305022
Pushkar rescue committee Pushkar rescue committee is one of the popular Non-Governmental Organization (NGO) located in ,Pushkar listed under Non-governmental organization (ngo) in Pushkar ,

Contact Details & Working Hours

More about Pushkar rescue committee

पुष्कर रेस्क्यू कमेटी की स्थापना १० मई २०१५ को समाजसेवा व जनहित से जुड़े मुद्दों के लिए की गई, जिसमे सभी ने मिलकर ये निर्णय लिया की छोटी मोटी परेशानियों के लिए सरकार या अफसरों को कोसने की बजाय आपस में मिलकर जो भी जनहित से जुडी समस्याएं तीर्थराज पुष्कर राज व समाज में नजर आये उन्हें स्वयं के पैसे इकठे करके दूर करने का प्रयत्न करेंगे.
ब्रह्मनगरी पुष्कर राज में फैली समस्याओं को दूर करने के लिए रेस्क्यू कमेटी ने सबसे पहले अन्नदाता श्री पुष्कर राज महाराज के फीडर को साफ़ करने का बीड़ा उठाया जो काफी लम्बे समय से
ऐ डी ए द्वारा उपेक्षित किये जा रहे थे व बारिश के दिनों में पवित्र पुष्कर सरोवर में पानी के पहुंचने के एकमात्र मार्ग भी पुष्कर फीडर ही थे, जिसमे जनसहयोग द्वारा फीडर की सफाई करना सुनिश्चित किया गया व जन जन को इससे जोड़ने हेतु इसे श्रमदान महादान अभियान का नाम दिया गया ! २४ मई २०१५ को पुष्कर रेस्क्यू कमेटी का फीडरों की साफ़ सफाई का महाअभियान चलाया गया जिसकी समस्त कस्बेवासिओ ने खूब प्रशंसा की !
इसके पश्चात से लेकर आज तक पुष्कर रेस्क्यू कमेटी निरंतर समाजसेवा में अग्रणी रहकर पुष्करवासिओ समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में जनहित के लिए सेवा में समर्पित संस्था है,
हमारी इस संस्था में तीर्थराज पुष्कर के समस्त जागरूक बंधू जुड़े हुए है जो दिनरात पुष्कर राज में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए व समाधान के लिए वचनबद्ध है !
पिछले दो सालो में हमारी संस्था द्वारा किये गए सेकड़ो सेवाकार्यो में से कुछ सेवाकार्य आपकी सेवा में प्रस्तुत है !

जय पुष्कर राज की

Map of Pushkar rescue committee