Maharshi Panini Sanskrit Evam Vedic Vishwavidyalaya,Ujjain

dewas rod .ujjain, Ujjain, 456010
Maharshi Panini Sanskrit Evam Vedic Vishwavidyalaya,Ujjain Maharshi Panini Sanskrit Evam Vedic Vishwavidyalaya,Ujjain is one of the popular College & University located in dewas rod .ujjain ,Ujjain listed under Government Organization in Ujjain , College & University in Ujjain ,

Contact Details & Working Hours

More about Maharshi Panini Sanskrit Evam Vedic Vishwavidyalaya,Ujjain

उज्जैन के सांस्कृतिक और पौराणिक महत्व को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने संस्कृत भाषा और प्राचीन ज्ञान.विज्ञान के अभिवर्धन एवं प्रसार हेतु उज्जैन में संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया। महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय अधिनियम 2006 ;क्रमांक 15 सन् 2008द्ध के तहत 15 अगस्त 2008 से ष्महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालयए उज्जैनष् की स्थापना की गई तथा 17 अगस्त 2008 को राज्य के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में तत्कालीन महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति डॉ. बलराम जाखड़ द्वारा इसका विधिवत् शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम बिड़ला शोध संस्थानए देवास रोड़ए उज्जैन में सम्पन्न हुआ था।

जिला प्रशासन के सहयोग से देवास रोड, उज्जैन स्थित बिड़ला शोध संस्थान परिसर में बिड़ला ट्रस्ट की सहमति से विश्वविद्यालय का कार्यालय दिनांक 17 अगस्त 2008 से प्रारंभ किया गया।

विश्वविद्यालय का कार्यालय क्षिप्रांजली न्यास की भूमि में स्थित बिरला शोध संस्थान के भवन में विधिवत् संचालित हो रहा है। भूमि का कुल क्षेत्रफल 1,25,420 वर्गफीट के लगभग है तथा भवन का क्षेत्रफल लगभग 10,200 वर्गफीट है। इसी भवन में कार्यालय के अतिरिक्त पाँच विश्वविद्यालय अध्यापन विभागांे की कक्षायें भी लगायी जा रही हैं। भवन किराये पर है और इसका किराया रूपये 18,939 प्रतिमाह है।

दिनांक 25.3.2010 को मध्यप्रदेश विद्यानसभा द्वारा ‘महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय, उज्जैन’ के अधिनियम में ‘वैदिक’ शब्द को जोड़े जाने के सम्बन्ध में संशोधन का प्रस्ताव पारित किया गया। तदनुसार इस विश्वविद्यालय का नाम ‘महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय’ के स्थान पर ‘महर्षि पाणिनि संस्कृत एवम् वैदिक विश्वविद्यालय’ हुआ।

Map of Maharshi Panini Sanskrit Evam Vedic Vishwavidyalaya,Ujjain