Hamar Chhattisgarh

Jeet Talkies, Baloda Bazar, 495001
Hamar Chhattisgarh Hamar Chhattisgarh is one of the popular Community Organization located in Jeet Talkies ,Baloda Bazar listed under Community/government in Baloda Bazar , Community organization in Baloda Bazar ,

Contact Details & Working Hours

More about Hamar Chhattisgarh

भारत के हृदय में बसा छत्‍तीसगढ़ आज सैलोनियों के आकर्षण का केन्‍द्र बनता जा रहा है। अनुपम प्राकृतिक छटा, दुर्लभ वन्‍यजीव सम्‍पदा व प्राचीन मंदिरों से सजा यह राज्‍य अपने आप में अद्भुत सौन्‍दर्य समेटे हुआ है। छोटी-छोटी पर्वत मालाएं और इसकी गोद में अठखेलियां करती हुई नदियां बरबस ही अपनी ओर ध्‍यान आकर्षित करती हैं।इस प्रदेश का अपना प्राचीन इतिहास रहा है इसका उल्‍लेख हमें हमारे प्राचीन ग
्रंथों रामायण व
महाभारत में दक्षिण कौशल के रूप में मिलता है। 1732 से 1818 तक यहां मराठों ने राज किया था। धान की खेती प्रचुर मात्रा में होने के कारण इस प्रदेश को धान का कटोरा भी कहते हैं। प्रसिद्ध पंडवानी कलाकार तीजनबाई के कारण भी इस प्रदेश ने ख्‍याति प्राप्‍त की है। वर्तमान में छत्‍तीसगढ़ की राजधानी है रायपुर। अतीत में यह कलचुरी राजाओं की राजधानी हुआ करती थी। यहां स्थित महामाया का मंदिर, बूढ़ा तालाब व घासीदास संग्रहालय आदि उल्‍लेखनीय है।

Map of Hamar Chhattisgarh