Bhartiya Polytechnic College, Sikar

NH 11, Sanwali Circle, Sikar, 332021
Bhartiya Polytechnic College, Sikar Bhartiya Polytechnic College, Sikar is one of the popular College & University located in NH 11, Sanwali Circle ,Sikar listed under Education in Sikar , Technical Institute in Sikar ,

Contact Details & Working Hours

More about Bhartiya Polytechnic College, Sikar

इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में एडमिशन चाहने वाले छात्रों एवं उनके अभिभावकों के लिए कुछ प्रश्न जिनके उत्तर प्रवेश लेने से पूर्व प्राप्त कर लेने आवश्यक है .
प्रश्न - 1 . क्या आप जानते है की इस समय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स करने हेतु कितने विभिन्न संस्थान कायर्रत है एवं उन संस्थानों में कौन सी शाखाये (ब्रांचेज) उपलब्ध हैं .
प्रश्न - 2. क्या आपको जानकारी है की पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने हेतु वो कौन सी मुख्य ब्रांचेज है जिनमे भविष्य में रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते है . जवाब मिलेगा कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, मैकेनिकल इत्यादि .
प्रश्न - 3. क्या आप जानते है प्रदेश में कितनी संख्या में छात्र डिप्लोमा में अध्यनरत है एवं कितने छात्र अध्ययन कर चुके है.
प्रश्न - ४ . क्या आप जानते है की इन संस्थानों में हजारो की संख्या में छात्र अध्यन कर रहे है. तथा इनमे से ९०% छात्र उपरोक्त ब्रांचों से ही डिप्लोमा कर रहे है .
प्रश्न ५. क्या आप को लगता है की उपरोक्त ब्रैचेस में इतनी सम्भावनाये मौजूद है , जो इन हजारो की संख्या में छात्रों को उचित रोजगार प्राप्त हो सकेगा ? उत्तर मिलेगा रोजगार तो उपलभ्ध हो सकेगा परन्तु चयन की एक कठोर प्रतिस्पर्धा से गुजरने के बाद ही .
प्रश्न ६. क्या आप जानते है भारत में सरकारी एवं गैर सरकारी भर्तियों में उपरोक्त ब्रांचेज के अलावा भी कई ब्रांचेज है जिनमे इंजीनियर्स की भारी मांग है साथ ही उनमे चयन की प्रतिस्पध्र्दा भी काम है .
प्रश्न ७. अब प्रश्न ये उठता है की फिर क्यों छात्र उन्ही परम्परागत ब्रांचेज जैसे कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, मैकेनिकल इत्यादि ब्रांचेज में प्रवेश ले रहे है और इन में आने वाले अवसरों में प्रतिस्पर्धा को बढ़ा रहे है इसका उत्तर खोजने पर मिलेगा की ज्यादातर छात्रों को या तो पता ही नही है की डिप्लोमा में अन्य ब्रांचेज भी उपलब्ध है क्यों की वो अपने जान पहचान वालो को इन्ही ब्रैचेस से डिप्लोमा करते हुए देख रहे है . दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है की ज्यादातर संस्थानों में ये ही परमरागत ब्रांच उपलब्ध है .
भारतीय ग्रुप सीकर ने इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए अपनी एक इकाई पॉलिटेक्निक कॉलेज के रूप में प्रस्तुत की है जिसमे आपको वो ब्रांचेज मिलेगी जिनमे रोजगार की असीम सम्भावनाये तो है ही साथ में प्रतिस्पर्धा भी न्यूनतम है , ये ब्रांचेज है . : -
1. Marine Engineering
2. Plastic Engineering
3. Chemical Engineering
4. Automobile Engineering
5. Electrical Engineering
भारतीय ग्रुप, सीकर सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को इस पत्रक के द्वारा निमंत्र देता है की वे कॉलेज में पधारे एवं इन ब्रांचेज में प्राप्त होने वाले अवसरों एवं असीम सम्भावनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त करे . भारतीय ग्रुप आपसे आशा करता है की प्रवेश आप किसी भी संस्थान में आप अपनी स्वेच्छा से ले, परन्तु एक बार इस बात पर विचार जरूर करे, की जिस ब्रांच में मैं प्रवेश ले रहा हूँ वह न्यूनतम प्रतिस्पर्धा वाली एवं रोजगाोन्मुखी तो है ना .
भारतीय ग्रुप , सीकर सभी छात्रों को उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनये देता है .

अधिक जानकारी के लिए कृपया निम्न पते पर संस्थान में पधारे अथवा फ़ोन द्वारा संपर्क करे
अमित ढाका (01572-274100, 9828100106)
भारतीय ग्रुप, सीकर
जयपुर बीकानेर बाईपास ,
सांवली चौराहा, सीकर
राजस्थान -332021

Map of Bhartiya Polytechnic College, Sikar