BABA BelkharNATH DHAM

PATTI,PRATAPGARH,UTTAR PRAdesh, Pratapgarh, 230142
BABA BelkharNATH DHAM BABA BelkharNATH DHAM is one of the popular Public & Government Service located in PATTI,PRATAPGARH,UTTAR PRAdesh ,Pratapgarh listed under Public places in Pratapgarh , Landmark in Pratapgarh , Hindu Temple in Pratapgarh , Historical Place in Pratapgarh ,

Contact Details & Working Hours

More about BABA BelkharNATH DHAM

जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर सई नदी के किनारे स्थित बाबाबेलखरनाथधाम बेलखरिया राजपूतों के इतिहास को समेटे हुए है। यहां आज भी सावनमें हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक कर मन्नतें मांगते हैं।

वनगमन के समयराजा बेलनृपति के शासनकाल में भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित बाबा बेलखरनाथधाम आज भी अपनी पौराणिक मान्यता के साथ ही ऐतिहासिक धरोहर को समेटे हुए है।मान्यता है कि राजा बेल के नाम से प्रसिद्ध इस शिवलिंग के समक्ष सच्चे मनसे मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है। दीवानगंज बाजार से लगभग तीन किमीदक्षिण की तरफ एक विशाल टीले पर यह पवित्र शिवधाम स्थापित है। धाम परिसरमें राम, जानकी, हनुमानजी और विश्वकर्मा भगवान के मंदिरों के साथ ही कईधर्मशालाएं और सराय का भी निर्माण किया गया है। पीपल के वृक्षों सेआच्छादित मंदिर परिसर तक सीढ़ीनुमा रास्ते और चारों तरफ फैला जंगल इसकीशोभा में चार चांद लगा रहे हैं।

Map of BABA BelkharNATH DHAM