AIMSF - All India Maheshwari Students' Federation

Bhir,
AIMSF - All India Maheshwari Students' Federation AIMSF - All India Maheshwari Students' Federation is one of the popular Public & Government Service located in ,Bhir listed under Organization in Bhir ,

Contact Details & Working Hours

More about AIMSF - All India Maheshwari Students' Federation

All India Maheshwari Students' Federation (AIMSF), is a Maheshwari student organisation that forms the Student wing of the Maheshwari Seva Dal. Its working in the field of education, with a wider perspective of National Reconstruction. AIMSF works with a faith in the collective existence of the educational community, a firm belief in constructive work and a nationalist approach which stays above partisan politics.

Student Activism

AIMSF is constituted with the aim of social empowerment, and all the programs of AIMSF are aimed at development of India at every level. We organize blood donation camps, tree planting drives, education drives, etc.

AIMSF welcomes all Maheshwari students, regardless of your financial capacity, social status. We welcome every youngster with the intention of creating a better tomorrow, a better India for all.

ऑल इंडिया माहेश्वरी स्टूडेंट्स फेडरेशन (AIMSF) का उद्देश्य -

“ शिक्षा जीवन के लिए – जीवन समाज के लिए - समाज देश के लिए ”
इस सोच को छात्र जीवन में चरितार्थ करने के लिए जागतिक माहेश्वरी महासभा (JMM) की प्रेरणा से 'माहेश्वरी सेवा दल' इस माहेश्वरी समाज के लिए कार्य करनेवाले सामाजिक संस्था के स्टूडेंट विंग के रूप में 'ऑल इंडिया माहेश्वरी स्टूडेंट्स फेडरेशन (AIMSF)' की स्थापना की गई है। महाविद्यालयीन माहेश्वरी छात्रों के हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से स्थापन हुए एआयएमएसएफ का मुख्य उद्देश्य माहेश्वरी युवाओं के छात्र जीवन को समाज और राष्ट्र के हित से जुड़े रचनात्मक कार्यों से जोड़ना है।

ऑल इंडिया माहेश्वरी स्टूडेंट्स फेडरेशन (AIMSF) का उद्देश्य, माहेश्वरी युवा छात्र-छात्राओं को विविध प्रकल्पों के माध्यम से समाज के रचनात्मक कार्यों से जोड़ना है। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर संस्कार केन्द्र, वाचनालय, रक्तदान, रक्तदाता सूची, बुक बैंक, चिकित्सा शिविर, रोजगार प्रशिक्षण, करियर मार्गदर्शन, सामाजिक व राष्ट्रीय विषयों पर सेमीनार व संगोष्ठि, अभ्यास मंडल, युथ फेस्टिवल, टैलेंट सर्च प्रोग्राम जैसे विभिन्न प्रकार के प्रकल्प चलाए जाते हैं। इन प्रकल्पों के संपर्क में आने से विद्यार्थियों को समाज का दर्शन होता है तथा उन्हें समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है। इसीके साथ छात्र-छात्राओं की समस्याओं से समाज को अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान किया जाता है l छात्र-छात्राओं के लिए होस्टल्स, शिष्यवृत्ति आदि कार्य किये जाते है i

एआयएमएसएफ के सांगठनिक ढांचे को खड़ा करना, विचार गोष्ठियों तथा अन्य तरीकों से विद्यार्थियों के मुद्दों को बार-बार उठाना अब और जरूरी हो गया है जिससे समाज के संगठन द्वारा सौ वर्षों से चली आ रही छात्रों की अनदेखी को दूर किया जा सकें l शून्य को भरा जा सके। आज के छात्र ही समाज के आनेवाले कल के कर्णधार है l छात्र ही समाज का भविष्य है इस बात को समझते हुए एआयएमएसएफ माध्यम से छात्र-छात्रों की नेतृत्व-क्षमता को उभारते हुए समाज का आनेवाले कल का सक्षम नेतृत्व तैयार करना है l

माहेश्वरी समाज के छात्रों (Students) से निवेदन है की समाज और देश के भविष्य को उज्वल बनाने के लिए 'ऑल इंडिया माहेश्वरी स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआयएमएसएफ)' जुड़िये l
Click Here > https://www.facebook.com/MaheshwariSevaDalStudentWingAIMSF Open & Like that page.

Map of AIMSF - All India Maheshwari Students' Federation

OTHER PLACES NEAR AIMSF - ALL INDIA MAHESHWARI STUDENTS' FEDERATION